



Thought
कितना दुखद हैं कि
“प्रेम” शब्द सुनते ही
हमारे मन में केवल
वह तस्वीर उभरती है
जिसमें प्रेमी और प्रेमिका होते हैं;
प्रेम कविताएं लिखते हुए
मैं चाहता हूँ कि
‘प्रेम’ शब्द सुनकर
हमारे मन में
नदी – पहाड़, बारिश – धरती, फूल खुशबू,
शहर – चिड़ियो आदि की भी
तस्वीर उभरें।
” मुनीश चौधरी “
Photo Gallery
Bird's Nest
Video Gallery
दोहा :- चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर |
दान दिए धन न घंटे, कह गए दास कबीर ||
अर्थ :- संत कबीर दास जी कहते हैं कि जिस प्रकार चिडिया के चौंच भर पानी ले लेने से नदी के जल में कभी नहीं आती है ठीक उसी प्रकार जरूरतमंद को दान देने से किसी के धन में कोई कमी नहीं आती है।
अभिप्राय :- यह है कि जब भगवान ने आपको दिया है तो आप भी दान करें । दानी कभी घाटे में नहीं रहता। दान तो कई गुना बढ़ता है। रविंद्रनाथ टैगोर ने स्वरचित पुस्तक “पुष्पांजलि” में एक सत्य कथा का बड़ा सुंदर वर्णन किया है कि एक बार एक सज्जन नगर के बाजार से ज्वार खरीद कर ला रहे थे। मार्ग के मध्य में उनकी भेंट एक भिखारी से हुई। भिखारी ने हाथ फैला कर कहा, “बाबू जी ! कुछ देते जाओ।” उस भद्र पुरुष ने उस ज्वार में से एक दाना उठाया और भिखारी के हाथ पर रख दिया।
भिखारी ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा, “अच्छा बाबू जी, भगवान आपको खूब दें। अनगिनत होकर मिले।”
Account No. – 4839000100067538
IFSC CODE – PUNB0483900
Bank Name – Punjab National Bank
Google Pay – 7298888877
Phone Pay – 7298888877
Paytm – 7298888877
