1433771
219364
WhatsApp Image 2023-04-09 at 10.02.58 PM (1)
WhatsApp Image 2023-04-09 at 10.03.01 PM (1)
1200px-Rajendra_Singh_Large_Image

Waterman of India

Rajendra Singh

Evs9zMWVoAcalZz

The Tree Man of India

Marimuthu Yoganathan

1573506575_2

Birds man of India

Salim Maizuddin Abdul Ali

3_11

Animal man of India

Prakash Baba Amte

Thought

कितना दुखद हैं कि

“प्रेम” शब्द सुनते ही

हमारे मन में केवल

वह तस्वीर उभरती है

जिसमें प्रेमी और प्रेमिका होते हैं;

प्रेम कविताएं लिखते हुए

मैं चाहता हूँ कि

‘प्रेम’ शब्द सुनकर

हमारे मन में

नदी – पहाड़, बारिश – धरती, फूल खुशबू,

शहर – चिड़ियो आदि की भी

तस्वीर उभरें।

” मुनीश चौधरी “

Photo Gallery

Bird's Nest

Video Gallery

जल बचाओ पर निबंध

जल बचाओ जीवन बचाओ

Save-tree-3

वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ

WhatsApp Image 2023-04-09 at 10.03.01 PM (1)

पक्षी बचाओ प्रकृति बचाओ

forest1

पशु बचाओ प्रकृति बचाओ

Beti-bachao_Preview

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

दोहा :- चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर |

           दान दिए धन न घंटे, कह गए दास कबीर ||

अर्थ :- संत कबीर दास जी कहते हैं कि जिस प्रकार चिडिया के चौंच भर पानी ले लेने से नदी के जल में कभी नहीं आती है ठीक उसी प्रकार जरूरतमंद को दान देने से किसी के धन में कोई कमी नहीं आती है।

अभिप्राय :- यह है कि जब भगवान ने आपको दिया है तो आप भी दान करें । दानी कभी घाटे में नहीं रहता। दान तो कई गुना बढ़ता है। रविंद्रनाथ टैगोर ने स्वरचित पुस्तक “पुष्पांजलि” में एक सत्य कथा का बड़ा सुंदर वर्णन किया है कि एक बार एक सज्जन नगर के बाजार से ज्वार खरीद कर ला रहे थे। मार्ग के मध्य में उनकी भेंट एक भिखारी से हुई। भिखारी ने हाथ फैला कर कहा, “बाबू जी ! कुछ देते जाओ।” उस भद्र पुरुष ने उस ज्वार में से एक दाना उठाया और भिखारी के हाथ पर रख दिया।

भिखारी ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा, “अच्छा बाबू जी, भगवान आपको खूब दें। अनगिनत होकर मिले।”

आप सभी प्रकृति प्रेमी दान देकर सहयोग करें । और प्रकृति की सुन्दरता बढ़ाने में सहयोग करें ।